न्यूज डेस्क
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव पहुंचीं थीं। यह वही गांव है जहां 17 जुलाई को हुए नरसंहार में 10 लोगों की मौत और 28 घायल हो गए थे। इसी दौरान प्रियंका वाड्रा के इस दौरे को कवर कर रहे एक मीडिया कर्मी से उनके निजी सचिव संदीप सिंह ने मारपीट और अभद्रता कर दी।
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने मीडिया कर्मी को ठोंक देने तक की धमकी दे डाली। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मीडिया कर्मी नीतिश कुमार पांडेय ने घोरावल कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
सुनो, ठोक कर बजा दूँगा तो जमीन पर गिर जाओगे.. @priyankagandhi के सहयोगी संदीप सिंह ने @ABPNews के सहयोगी नीतीश पांडे को धमकी देते हुए कहा. नीतीश तो प्रियंका से 370 पर सवाल पूछ रहे थे. आपको बता दें संदीप ने ही पीएम रहते हुए मनमोहन सिंह ज़ी को काले झंडे दिखाए थे pic.twitter.com/naAczebecr
— Pankaj Jha (@pankajjha_) August 13, 2019
दरअसल, एक टीवी चैनल के पत्रकार नीतिश कुमार पांडेय के मुताबिक वह कवरेज के लिए काफिले के पीछे जा रहे थे। इसी दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। कैमरा मैन के साथ भी अभद्रता करते हुए कैमरे पर हाथ लगा दिया। हालांकि वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया।
बता दें कि संदीप सिंह आइसा के टिकट पर जेएनयू छात्रसंघ का अध्यक्ष रह चुका है। प्रियंका गांधी के हर दौरे में यह शख्स पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के लिए कुख्यात है। गौरतलब है कि ये वहीं संदीप सिंह हैं, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को काले झंडे दिखाए थे। मंगलवार को जब प्रियंका गांधी वाड्रा सोनभद्र में थीं तो भी संदीप सिंह यही आचरण किया। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सोनभद्र में यह हुई घटना
बताते चले कि भूमि पर कब्जे को लेकर उभ्भा गांव में 17 जुलाई को हुए नरसंहार में 10 लोगों की मौत हो गई थी व 28 घायल हो गए थे। इस मामले में जमीन कब्जा करने गए ग्राम प्रधान यज्ञदत्त भूर्तिया सहित 28 नामजद किए गए थे जबकि 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अब तक कुल 55 की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में 19 जुलाई को जब प्रियंका पीडि़तों से मिलने सोनभद्र जा रही थीं तो उन्हें मीरजापुर में ही रोक लिया गया था। बाद में पीडि़तों को चुनार गेस्ट हाऊस में बुलाकर प्रियंका से मिलवाया गया था। तभी प्रियंका ने उभ्भा आकर पीडि़तों से मिलने का वादा किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
