जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक महिला फैन ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पूरा मामला यह सारा वाकया मुंबई के सांताक्रूज में एक फाइव स्टार होटल से सामने आया है। हालांकि इस मामले में पुलिन ने तगड़ा एक्शन लिया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने वाली कोई और नहीं है बल्कि ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल है। इस मामले में अब उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है।
Kalesh B/w Prithvi Shaw And Influencer Sapna Gill on Roadpic.twitter.com/QI88XpqHuX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 16, 2023
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पृथ्वी शॉ की तरफ से कहा गया है कि उन पर और उनके दोस्तों पर कुछ लोगों ने बेसबॉल के डंडों से हमला किया है।
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में पृथ्वी शॉ डंडा लिए दिख रहे और उनकी लडक़ी से हाथापाई भी हो रही है। उधर पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार बेसबॉल के डंडों से हमला किया गया।
इतन ही नहीं आरोपियों ने कार का पीछा किया और पैसे नहीं देने पर झूठा केस करने की धमकी दी। सुरेंद्र ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उधर गिरफ्तारी के बाद सपना गिल का मेडिकल भी कराया गया। अब सपना गिल को अब शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है फिलहाल, आरोपी की ओर से कोई क्रॉस FIR नहीं कराई गई है।
मामला 15 फरवरी को मुंबई के सहारा स्टार होटल का बताया जा रहा है। इस होटल में क्रिकेट अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए आए थे।
पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने 8 लोगों के खिलाफ शिकायत में कहा हैकि डिनर के दौरान अज्ञात आरोपी पृथ्वी शॉ के पास आए और सेल्फी लेने की मांग करने लग।
Kalesh B/w Prithvi Shaw And Influencer Sapna Gill on Roadpic.twitter.com/QI88XpqHuX
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 16, 2023
पहले पृथ्वी शॉ ने दो लोगों के साथ सेल्फी ली भी। हालांकि बाद में क्रिकेटर ने ये कहकर मना कर दिया है कि वो दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते। मामला शांत होने के बजाये तब बढ़ गया जब ये लोग पृथ्वी शॉ का बाहर इंतजार करने लगे।
Prithvi Shaw Attacked In Mumbai By Some Drunk People.
This Video Is Very Scary. Fans Need To Understand They Can't Misbehave With Any Celebrity.
Prithvi Somehow Managed To Grab Baseball Bat From That Lady.
This Lady Attacked Prithvi Shaw Car With Baseball Bat. pic.twitter.com/thtyECpE1w
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) February 16, 2023
बाहर निकलने पर उन लोगों ने बेसबॉल के डंडे से पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद किसी भी तरह से दोस्तों ने पृथ्वी शॉ दूसरी कार से भेजा लेकिन शॉ के दोस्त की कार को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के पास रोका गया. जहां एक महिला ने आकर कहा कि अगर इस मामले को सुलझाना है तो उसे 50 हजार रुपये देने होंगे नहीं तो वह झूठे आरोप लगा देगी।