जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण दिया। इस बार पीएम मोदी ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 103 मिनट का सबसे लंबा संबोधन किया। भाषण में उन्होंने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में बड़े बदलावों, युवाओं के लिए रोजगार योजना, और पाकिस्तान पर सख्त चेतावनी जैसी अहम घोषणाएं कीं।
अब तक के भाषणों का रिकॉर्ड
-
2025: 103 मिनट (सबसे लंबा)
-
2024: 98 मिनट
-
2023: 90 मिनट
-
2022: 82 मिनट
-
2021: 88 मिनट
-
2017: 56 मिनट (सबसे छोटा)
-
2014: 66 मिनट
जीएसटी पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान – दिवाली पर डबल गिफ्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:“इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली मनाने जा रहा हूं। आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती होगी। सरकार टैक्स बोझ घटाने के लिए नई पीढ़ी का जीएसटी सुधार ला रही है।”इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही GST दरों में बड़ी कमी देखने को मिलेगी।
युवाओं के लिए रोजगार योजना
पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए कहा:“आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। यह 1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज है। पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार ₹15,000 देगी।”
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर सख्त संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा:“भारत न्यूक्लियर धमकियों से नहीं डरता। ऑपरेशन सिंदूर हमारे आक्रोश की अभिव्यक्ति था। दुश्मन की धरती पर सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिला दिया।”उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
पाकिस्तान को सीधा संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की शक्ति का सबूत ऑपरेशन सिंदूर है और पाकिस्तान की नींद अब तक उड़ी हुई है।इस बार का स्वतंत्रता दिवस भाषण न केवल सबसे लंबा था बल्कि ऐतिहासिक घोषणाओं से भरा हुआ भी।
GST में बड़ा बदलाव
युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ का रोजगार पैकेज
आतंकवाद पर कड़ा एक्शन