जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनना अब तय लग रहा है। कांग्रेस के हाथ अब छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों हाथ से निकल गया है।
हालांकि शुरुआती दौर में दोनों जगह कांग्रेस आगे थी लेकिन बाद में वहां पर बीजेपी ने धमाकेदार वापसी की है और कांग्रेस अब दोनों जगह से हारती हुई नजर आ रही है।
वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने केसीआर से सत्ता छीन ली और वहां पर उसकी सरकार बनना तय माना जा रहा है। उधर कांग्रेस के हाथ से चार स्टेट में तीन स्टेट निकलने से उसपर विपक्षी दलों का दबाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार से जेडीयू ने सीधे तौर पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। जेडीयू के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा कि अब ‘इंडिया गठबंधन’ को नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए निखिल मंडल ने कहा कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस पांच राज्यों के चुनावों में व्यस्त रही जिसके वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी और अब तो कांग्रेस चुनाव लड़ भी चुकी है और नतीजे भी सबके सामने हैं। निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं और वही इस नैया को पार करा सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
