Thursday - 4 December 2025 - 10:19 PM

‘करो या मरो’ मुकाबले से पहले हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर बढ़ा दबाव

  • IND vs SA तीसरा वनडे
  • फिर भी क्यों हैं प्लेइंग इलेवन की मजबूरी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर 2025 को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज वर्तमान में 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति लेकर आएगा।

राणा और कृष्णा पर सवाल, पर टीम के पास नहीं कोई विकल्प

पिछले दो मुकाबलों में भारतीय पेस अटैक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

  • हर्षित राणा ने पहले मैच में 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन 65 रन खर्च कर डाले।

  • दूसरे मैच में भी वे महंगे साबित हुए।

  • प्रसिद्ध कृष्णा दोनों मैचों में महंगे साबित हुए। दूसरे वनडे में उन्होंने 10.20 की इकोनॉमी से 85 रन लुटाए, जो हार की बड़ी वजह बना।

इन खराब प्रदर्शनों के बावजूद हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में बरकरार रखना भारतीय टीम मैनेजमेंट की मजबूरी बन गया है। सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में कुल तीन ही तेज गेंदबाज हैं—
हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।

विशाखापट्टनम की पिच पर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है और यहां हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। ऐसी पिचों पर टीमों को तेज गेंदबाजों की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि खराब फॉर्म के बावजूद राणा और कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना कोच गौतम गंभीर के लिए लगभग अनिवार्य है।

अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम 

  • रोहित शर्मा
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • तिलक वर्मा
  • केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर)
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • वाशिंगटन सुंदर
  • रवींद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • हर्षित राणा
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • अर्शदीप सिंह
  • ध्रुव जुरेल

यह मुकाबला अब सिर्फ सीरीज का नहीं, बल्कि राणा और कृष्णा की प्रतिष्ठा का भी है। पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या ये दोनों युवा पेसर दबाव में खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com