जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रेरणा स्थल पर टेंट लगाने का कार्य शुरू हो गया है, जबकि इसके लिए टेंडर की आधिकारिक तारीख 12 दिसंबर 2025 तय है।

सूत्रों के मुताबिक, एलडीए विभाग पहले से ही यह तय कर चुका था कि टेंडर किस कंपनी को मिलेगा। विभाग और टेंट कंपनी के बीच कथित मिलीभगत के चलते, कमल एंड संस नामक कंपनी ने बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी किए ही टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलने पर कर रही विचार, कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला संभव
इस मामले में अधिकारियों के बीच जवाबदेही और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना से न केवल टेंडर प्रक्रिया की पारदर्शिता पर असर पड़ा है, बल्कि आगामी कार्यक्रम की तैयारियों में भी राजनीतिक और प्रशासनिक चर्चा शुरू हो गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
