जुबिली न्यूज डेस्क
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ में मशगूल रहती हैं और वे सोशल मीडिया पर भी लोगों से ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी मुखर नजर आईं. उन्होंने कई सारे मुद्दों पर बातें की. साथ ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे में भी बातें की. प्रीति ने इस दौरान अभिवयक्ति के दायरे और उन अभिव्यक्तियों पर मिलने वाली तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं को रेखांखित किया. एक्ट्रेस ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है.

शायद अब जरूरत है कि हमें एक चिल-पिल लेनी चाहिए और एक-दूसरे से कॉम्युनिकेट करने के बारे में कन्फर्टेबल रहना चाहिए. अब मुझसे ये मत पूछ लीजिएगा कि मैंने जीन गुडइनफ से शादी क्यों की. मैंने उनसे इसलिए शादी की क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं. क्योंकि शरहद पार एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है, समझे. अगर नहीं समझे तो समझिए.
ये भी पढ़ें-यूएसएड की फंडिंग को लेकर विवाद, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कही ये बात
प्रीति जिंटा की बात करें तो लेट 90s में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और एक्ट्रेस का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. कम समय में ही उन्होंने नाम कमाया. पिछले कुछ समय से वे फिल्मों से दूर रही हैं. वे साल 2018 में पिछली बार भैयाजी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा बनी थीं. लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी थी. मगर अब साल 2025 में वे वापसी कर रही हैं. वे लाहौर 1947 फिल्म का हिस्सा हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
