जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के बाद भोजपुरी सिनेमा का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपनी अलग पहचान बनाती दिख रही है तो दूसरी ओर भोजपुरी सिनेमा की धूम भी खूब देखने को मिल रही है।
आलम तो यहा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ये कलाकार अपने फोटो और वीडियो से लोगों के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता नजर आ रहा है। दरअसल यहां से भोजपुरी सिनेमा से भी कई कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।
सुपरस्टार फेमस सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सितारे हैं। सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (एक अच्छे सिंगर है। आलम तो यह है कि सोशल मीडिया पर उनके गानों की धूम देखी जा सकती है।
ये भी पढ़े: OH NO ! इस बड़े स्टार ने छोड़ी दुनिया, शोक में डूबा बॉलीवुड
उनके फैंस जिस भोजपुरी गाने को सुनते हैं उसे हिट ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी कर देते हैं। अभी हाल में एक गाना उनका हर किसी की जुब़ा पर है।

ये भी पढ़े:कोई यूं ही नहीं बनता जावेद अख्तर
हालांकि प्रमोदी प्रेमी यादव सावन के कई गीत सोशल मीडिया पर धूम मचाते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बीच उनका एक नया गाना इस समय भोजपुरी सिनेमा में एकाएक अपनी अलग पहचान बनाता नजर आ रहा है। ‘सईया के दवाई चलता’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उनको भोजपुरी दर्शकों इस गाने को लेकर खूब प्यार मिल रहा है।
ये भी पढ़े: बाप रे बाप! इस मॉडल ने बढ़ा दी और गर्मी, देखें हसीन PHOTO
प्रमोद प्रेमी यादव के गाने ‘सईया के दवाई चलता’ को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने जबकि म्यूजिक दिया है शंकर सिंह ने। गाने को 7 अगस्त को स्पीड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए भोजपुरी गाने ‘सईया के दवाई चलता’ की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है।
आलम तो यह रहा कि कुछ घंटों में हजारों व्यूज मिलते नजर आ रहे हैं और अब भी लगातार इस गाने को यूट्यूब देखा और सर्च किया जा रहा है। गाने में देखा जा सकता है कि गाने की एक्ट्रेस राखी काफी बला की खूबसूरत लग रही है। राखी रेड कलर की साड़ी में वो कहर बरपा रही है और जमकर डांस करती दिख रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
