जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है। समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना भारी पड़ गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
क्या है मामला?
प्रदेश के विकास और साल 2047 के विज़न को लेकर आयोजित 24 घंटे के मैराथन सत्र के दौरान पूजा पाल ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि,”योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर अपराधियों का सफाया किया। अतीक अहमद जैसे माफिया को मिट्टी में मिलाने के कारण कई महिलाओं को न्याय मिला।”हालांकि, पूजा पाल की यह टिप्पणी समाजवादी पार्टी को नागवार गुजरी।
अखिलेश यादव का रिएक्शन
अखिलेश यादव ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि पूजा पाल को बीजेपी से टिकट पक्का कर लेना चाहिए। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने विधायक को पार्टी से बाहर कर दिया।
पूजा पाल का बागी रवैया नया नहीं
जानकारी के अनुसार, पूजा पाल पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर सीएम योगी और अमित शाह की तस्वीरें शेयर कर चुकी थीं। यही नहीं, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों में भी वह शामिल थीं।
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 12 की मौत, राहत कार्य जारी
सपा की सख्त कार्रवाई
पिछले दिनों सपा ने तीन विधायकों को बगावत के कारण बाहर किया था, अब पूजा पाल पर गाज गिराई गई है।