जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने एक चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मौत होती है तो इसके लिए सपा और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे।
इस बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी हत्या की राजनीति नहीं करती। पूजा पाल का राजनीतिक करियर अब खत्म हो गया है और वह दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगी।”
संगीत सोम पर निशाना
शिवपाल यादव ने BJP नेता संगीत सोम के ‘पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान बन रहा है’ वाले बयान को स्वार्थ से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि सोम का कोई स्थायी ठिकाना नहीं है, कभी सपा में रहे और अब अपने फायदे के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।
2027 चुनाव पर बयान
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा और प्रत्याशियों की घोषणा जल्द होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सपा चाहती है कि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाए और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें।
भाजपा पर हमला
शिवपाल यादव ने भाजपा पर वादाखिलाफी और संस्थाओं पर कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) रणनीति से भाजपा घबराई हुई है और अब पूरे देश में “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा गूंजेगा।