जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत खुलकर राहुल के समर्थन में आ गए हैं। वहीं चुनाव आयोग ने इन आरोपों को बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए खारिज कर दिया है।
राउत बोले– राहुल गांधी सही कह रहे हैं
संजय राउत ने राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा:“जो राहुल गांधी कह रहे हैं वो सच है। फडणवीस सरकार ने वोट चुराए थे, ये हरियाणा में हुआ था और अब बीजेपी बिहार में भी ऐसा करना चाहती है। राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं और हम उनके साथ हैं।”
राहुल गांधी बोले– चुनाव आयोग भी शामिल है
शुक्रवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा:“यह कोई हल्की बात नहीं है। हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि बिहार की एक एसआईआर रिपोर्ट में साफ-साफ वोट चोरी की बात सामने आई है। इस खेल में चुनाव आयोग के शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक लोग शामिल हैं। हम इन्हें नहीं छोड़ेंगे।”
राहुल ने यह भी कहा कि पहले मध्यप्रदेश और लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद विपक्ष को संदेह हुआ था, लेकिन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद यह शक और गहरा हो गया है। उन्होंने दावा किया कि अचानक 1 करोड़ नए नाम मतदाता सूची में जुड़ जाना गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है।
चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज
राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने आधिकारिक बयान जारी किया। आयोग ने कहा:“हम रोज-रोज लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करते आ रहे हैं। धमकियों के बावजूद हमारे कर्मचारी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, करोड़ो की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
आयोग ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे ऐसे बयानों से प्रभावित हुए बिना अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करते रहें।