जुबिली न्यूज डेस्क
पटना | बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है, लेकिन अब यह यात्रा राजनीतिक विवाद में फंस गई है। दरभंगा में आयोजित एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिस पर बीजेपी ने तीखा एतराज़ जताया है।
इस टिप्पणी को लेकर योगी आदित्यनाथ, संबित पात्रा और अनुराग ठाकुर जैसे बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर ‘घृणित राजनीति’ और ‘गाली की संस्कृति’ फैलाने का आरोप लगाया है।
योगी आदित्यनाथ का हमला: “140 करोड़ भारतीयों का अपमान”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा:“कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय और राजनीतिक मर्यादा का पतन है। यह सिर्फ पीएम मोदी नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है।” उन्होंने कहा कि एक गरीब मां ने जिस बेटे को देशसेवा के लिए समर्पित किया, वही आज विश्व नेता के रूप में सम्मानित हैं।
संबित पात्रा बोले: “गाली वाली पार्टी बन गई कांग्रेस”
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा:“ये वही कांग्रेस है जो कभी महात्मा गांधी की पार्टी थी, अब गाली वाली पार्टी बन गई है। ये राहुल गांधी की ‘गांधी’ पार्टी है, असली गांधी की नहीं। अगर इन्हें सत्ता नहीं मिलती तो ये देश के प्रधानमंत्री को मां की गाली देने से भी नहीं चूकते।”पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब मणिशंकर अय्यर की खाली जगह भर रहे हैं।
अनुराग ठाकुर की तीखी प्रतिक्रिया: “यह नारी शक्ति का अपमान है”
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा:“राहुल और तेजस्वी की यात्रा के मंच से पीएम मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर जिस भाषा का प्रयोग हुआ, वह बेहद शर्मनाक और नारी शक्ति के अपमान का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि यह कोरी गलती नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है। राहुल गांधी सत्ता की चाह में मर्यादा को पीछे छोड़ चुके हैं।
क्या है मामला?
दरभंगा में कांग्रेस-राजद गठबंधन की यात्रा के दौरान किसी वक्ता द्वारा कथित रूप से पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया।
कांग्रेस की सफाई अभी तक नहीं
अब तक कांग्रेस या राहुल गांधी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन बीजेपी के नेता लगातार माफी की मांग कर रहे हैं और इसे एक “राजनीतिक चरित्र की गिरावट” बता रहे हैं।
-
दरभंगा की रैली में पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी
-
योगी आदित्यनाथ बोले: “राजनीतिक मर्यादा का पतन”
-
संबित पात्रा का हमला: “अब गांधी की नहीं, गाली वाली पार्टी है”
-
अनुराग ठाकुर बोले: “यह नारी शक्ति का भी अपमान है”
-
राहुल गांधी पर भी निशाना, माफी की मांग तेज़