जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना में रविवार की सुबह राजनीतिक हलचल तेज हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे।
संयोग से उसी समय पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी वहां मौजूद थे। तीनों नेताओं की मुलाकात हुई और मुस्कुराहटों के बीच थोड़ी बातचीत के बाद नीतीश कुमार वापस लौट गए।
रोड शो के बाद सीधी मुलाकात
इससे ठीक एक दिन पहले अनंत सिंह और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना से मोकामा तक भव्य रोड शो किया था। इसी दौरान अनंत सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया। रोड शो के बाद अब रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात ने यह संकेत और मजबूत कर दिया कि अनंत सिंह मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार बनने जा रहे हैं।
आशीर्वाद’ का वीडियो चर्चा में
अशोक चौधरी के घर पर हुई मुलाकात का वीडियो अब सामने आ गया है। इसमें दिख रहा है कि अनंत सिंह folded hands से नीतीश कुमार का अभिवादन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भी जवाब में हाथ जोड़कर मुस्कुरा रहे हैं। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में साफ संदेश जा रहा है कि अनंत सिंह को पार्टी नेतृत्व का आशीर्वाद मिल चुका है।
जेडीयू में गोलबंदी, मतभेद भी कायम
हालांकि पार्टी के भीतर कुछ बगावती स्वर जरूर सुनाई दे रहे हैं, लेकिन ललन सिंह से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक की मुलाकातों ने संकेत दिया है कि टिकट को लेकर अनंत सिंह के पक्ष में माहौल तैयार है। जेडीयू के कई बड़े नेता लगातार उनके संपर्क में हैं और बैठकों का सिलसिला जारी है।
Patna: अशोक चौधरी के आवास पर सभी से CM नीतीश कुमार ने की मुलाकात pic.twitter.com/FmpPdDcdYk
— News18 Bihar (@News18Bihar) August 31, 2025