जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहा सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी की बदसलूकी का VIDEO वायरल हो रहा है। इसमें वह नमाजियों को लात मार रहा है। मामला दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है।

मामला बढ़ने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के आदेश दिए गए। इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया और पुलिस थाने का घेराव किया।
बता दे कि वीडियो के मुताबिक, पुलिस अफसर सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों में एक शख्स को पीछे से लात मारता है। कुछ अपशब्द भी कहता है। इसके बाद वह दूसरे व्यक्ति को भी लात मारता है। फिर नमाज कर रहे लोगों को वहां से जाने के लिए कहता है।
मामले की एन्क्वायरी शुरू
सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी के बाद कई लोग वहां एकत्रित हो जाते हैं और उससे बहस करते हैं। कई लोग पुलिस वाले का वीडियो बना रहे हैं। एक व्यक्ति की वीडियो में आवाज सुनाई देती है- ‘ये पुलिस वाला सजदा कर रहे लोगों को लात मार रहा है।’ दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एमके मीणा ने कहा- मामले की एन्क्वायरी शुरू हो गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
