जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 वर्षों में पहली बार नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्मृति मंदिर जाकर आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर बुक में एक संदेश लिखते हुए हस्ताक्षर किए। उन्होंने लिखा, “परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन। उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”
उन्होंने आगे लिखा, “संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है। हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे।”
इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री एवं नागपुर सांसद नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
