Saturday - 20 September 2025 - 3:22 PM

भावनगर से पीएम मोदी का संदेश: अब भारत अपने पैरों पर खड़ा होगा!

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (20 सितंबर) को गुजरात के भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में देश के लिए 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कोई बाहरी ताकत नहीं, बल्कि विदेशों पर हमारी निर्भरता है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यही देश की शक्ति, सम्मान और स्थिरता का आधार बनेगा।

गुजरात को 26,354 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

कार्यक्रम में गुजरात राज्य के लिए 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी गई और कई योजनाओं का उद्घाटन हुआ। इनमें प्रमुख हैं:

  • छारा पोर्ट पर HPLNG री-गैसिफिकेशन टर्मिनल

  • गुजरात IOCL रिफाइनरी में Acrylics & Oxo Alcohol प्रोजेक्ट

  • 600 मेगावाट ग्रीन शू इनिशिएटिव

  • PM-KUSUM योजना के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर

  • 45 मेगावाट बादेली सोलर प्रोजेक्ट

  • कच्छ का धोरडो गांव, जो अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा

  • भावनगर और जामनगर के सरकारी अस्पतालों का विस्तार

  • 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का चार लेन में उन्नयन

आत्मनिर्भर भारत पर पीएम मोदी का संदेश

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा—“भारत के लिए कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो वह है दूसरों पर हमारी निर्भरता। यही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है। हमें इसे हराकर ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करना होगा।”उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत ही देश की ताकत और सम्मान का आधार बनेगा।”

कार्यक्रम की खास झलकियां

  • पीएम मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

  • भावनगर में उन्होंने भव्य रोड शो किया।

  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत और सम्मान किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com