जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि उनके सात्विक और आदर्श विचारों ने सदियों से भारतीय समाज और परिवारों पर गहरा प्रभाव डाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा —“सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे।”
सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे। pic.twitter.com/VJWk5ayJo8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2025
समाज में वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का प्रभाव
महर्षि वाल्मीकि को आदिकवि (पहले कवि) और रामायण के रचयिता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने विचारों से समाज में समानता, सत्य और नैतिकता का संदेश दिया। पीएम मोदी ने अपने संदेश में यही भाव दोहराते हुए कहा कि वाल्मीकि जी के आदर्श आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं।
ये भी पढ़ें-CJI पर हमले की कोशिश, मायावती-अखिलेश समेत कई नेताओं ने जताई नाराजगी
देशभर में मनाई जा रही है वाल्मीकि जयंती
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशभर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना, शोभायात्रा और भजन-कीर्तन के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई राज्यों में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक सद्भाव सभाओं का आयोजन भी किया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
