Thursday - 11 January 2024 - 10:45 PM

दुर्गा पूजा से बढ़ेगी बीजेपी की ताकत?

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी ने दुर्गा पूजा के जरिए अपने मिशन की शुरुआत कर दी है। लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ टीएमसी को कड़ी चुनौती देने वाली बीजेपी ने बंगाल पूजा के बहाने राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है। संकेत साफ है कि इस बार दुर्गा पूजा में टीएमसी के मुकाबले बीजेपी भी अपनी राजनीति चमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।

पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया और लोगों को अपने संकल्प बताए। बंगाल के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी दल ने सीधे तौर पर यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया है। कोलकाता के साल्टलेक में आयोजित इस पूजा का उद्घाटन पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया।

PM Narendra Modi Durga Puja Bengal Politics: पीएम मोदी की दु्र्गा पूजा के क्या हैं सियासी मायने?

गौरतलब है कि हर साल बंगाल की सियासत में दुर्गा पूजा का विशेष प्रभाव रहा है। पिछले साल ही राज्य में दुर्गा पंडाल के उद्घाटन को लेकर सीएम ममता बनर्जी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह में खींचतान देखने को मिली थी।

ऐसे में इस बार भी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच दुर्गा पूजा को लेकर जंग छिड़ गई है। बीजेपी के लिए इस दुर्गा पूजा के कई मायने हैं। फिर चुनाव से पहले जनसंपर्क के लिए राजनीतिक दलों को इससे बेहतर मौका भी नहीं मिलेगा।

Bengal Durga Puja festival also mixing politics | बंगाल : दुर्गापूजा उत्सव में भी राजनीति का घालमेल - Bengal durga puja festival also mixing politics - Latest News & Updates in Hindi

पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तीकरण की बात कही और रेप कानूनों को सख्त बनाने की अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्‍होंने कहा देश में आज महिलाओं के सशक्तीकरण का अभियान तेज गति से जारी है। रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है। दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है।

ये भी पढ़े: कोरोना से बचा सकता है यह मामूली तरीका

ये भी पढ़े: कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाली ज्योतिषी का नया खुलासा, कहा-अगले…

इससे पहले पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी आए थे और सबसे पहले उन्होंने कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

नड्डा की जगह पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी बंगाल में पूजा के मौके पर कोलकाता आना था। हालांकि कुछ कारणों से शाह ने यह दौरा टाल दिया था। पिछली बार अमित शाह ने बंगाल में एक पूजा पंडाल का उद्घाटन भी किया था।

politics on durga puja west bengal 2016-बंगाल की पूजा पर चढ़ा सियासी चापलूसी का रंग - Jansatta

बता दें कि बीजेपी ने बंगाल चुनाव से पहले प्रचार की धार तेज कर दी है और दुर्गा पूजा का इस्तेमाल वह हथियार के रूप में करेगी। पार्टी इस साल भी दुर्गा पंडालों में सदस्यता अभियान चलाएगी और केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों के प्रचार के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाएगी।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन नहीं होता तो कोरोना से चली जाती इतनी जान: रिपोर्ट

ये भी पढ़े:  TRP Case : उद्धव सरकार ने क्यों वापस लिया राज्य में सीबीआई जांच की सहमति

दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार डिजिटल तरीके से उत्तर बंगाल में होने वाली पूजा पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं। अब तक वह 70 से ज्यादा पंडालों का उद्घाटन कर चुकी हैं। इससे पहले ममता सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दुर्गा पूजा समितियों के लिए कई राहत का ऐलान भी किया।

Festival of Politics: Modi's 'Puja Ki Baat' Is BJP's Answer To Mamata's Grip Over Durga Puja Organisers

दुर्गा पूजा के जरिए अपनी सियासी जमीन बरकार रखने के लिए पिछले दिनों ममता सरकार ने आयोजन समितियों को कई तरह की छूट दी। करीब 3700 आयोजन समितियों को 50-50 हजार रुपए के आर्थिक अनुदान के अलावा बिजली में 50 फीसदी तक की छूट और फायरब्रिगेड की सुविधा मुफ्त देने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़े: लंबी दाढ़ी रखने की वजह से दरोगा के साथ हुआ कुछ ऐसा …

ये भी पढ़े: अब BSNL, RAILWAY और रक्षा मंत्रालय की जमीन से पैसे कमाने की तैयारी में मोदी सरकार

राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि साल 2011 में टीएमसी की भारी बहुमत के साथ जीत से दुर्गाउत्सव पर सियासत का रंग चढ़ने लगा। धीरे-धीरे राज्य की तमाम आयोन समितियों से टीएमसी के नेता जुड़ते गए। आज की तारीख में बंगाल में करोड़ों के बजट में दुर्गा पूजा हो रही है जिनके अध्यक्ष या संरक्षक टीएमसी से जुड़े नेता या मंत्री हैं।

दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया गाइडलाइन, जानिए पूरी खबर : NewsHaat

टीएमसी मानती है कि दुर्गा पूजा बंगाल की संस्कृति और विरासत का हिस्सा है लेकिन बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है। वहीं बीजेपी भी टीएमसी को उसी के अंदाज में जवाब देने की कोशिश कर रही।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com