
जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। सराय रोहिल्ला में रहने वाले भाजपा नेता के व्हाट्सएप नंबर पर किसी ने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी।
धमकी भरा मैसेज पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से आया था। इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस फौरन हरकत में आई और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच स्पेशल सेल को सौंप दी गई।
धमकी देने वाले मैसेज में लिखा है कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला होने वाला है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को खाली करने की धमकी दी गई है।
पुलिस के अनुसार, सराय रोहिल्ला निवासी भाजपा नेता अक्सर कारोबार के सिलसिले में कश्मीर आते जाते रहते हैं। गुरुवार रात उनके व्हाट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से मैसेज आए।
मैसेज में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई। भाजपा नेता ने व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ सराय रोहिल्ला थाने में मामले की शिकायत की है।
जांच में मालूम हुआ है कि ये मैसेज पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से आए हैं। स्पेशल सेल इस नंबर के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें : आखिर दिल्ली में ही क्यों सरेंडर करते हैं ‘बाहुबली’
यह भी पढ़ें : जेटली ने कहा अलविदा
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री के ऐलान पर कांग्रेस ने पूछा-क्या मिडिल क्लास करेगा भरपाई?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
