जुबिली न्यूज डेस्क
कानपुर |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में 47,600 करोड़ रुपये से अधिक की 15 वृहद विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सबसे अहम है कानपुर मेट्रो परियोजना का नया भूमिगत खंड, जिससे शहर की रफ्तार को नया इंजन मिला है।

कानपुर मेट्रो का भूमिगत विस्तार: 5 नए स्टेशन
नए अंडरग्राउंड सेक्शन में निम्नलिखित स्टेशन शामिल हैं:
-
चुन्नीगंज
-
बड़ा चौराहा
-
नवीन मार्केट
-
नयागंज
-
कानपुर सेंट्रल
यह सेक्शन शहर के कई प्रमुख स्थानों जैसे लाल इमली, Z Square Mall, ग्रीन पार्क स्टेडियम, परेड ग्राउंड और सोमदत्त प्लाज़ा को सीधे जोड़ता है। इससे यात्रा न केवल तेज़ और सुविधाजनक होगी, बल्कि ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।
बिजली परियोजनाओं का भी लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने घाटमपुर में 660 मेगावाट की बिजली इकाई और पनकी थर्मल पावर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। इनसे यूपी सहित पड़ोसी राज्यों को स्थिर और भरपूर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। इसके अलावा, पनकी से कल्याणपुर तक दो नए रेलवे पुलों का उद्घाटन भी किया गया।
PM मोदी का संबोधन: अब वही कानपुर विकास कर रहा है
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा:“जहां पहले डर का माहौल था, आज वहां लोग रात भर सफर करते हैं। लोग कहते थे कि यहां मेट्रो नहीं चल सकती, लेकिन हमने कर दिखाया। ये प्रोजेक्ट दिखाता है कि नेक नियत वाली सरकार क्या कुछ कर सकती है।”
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में बड़े स्तर पर औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की स्कीम लायी UP सरकार
उन्होंने आगे कहा:“47,000 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं यूपी और कानपुर को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं, मेट्रो का अंडरग्राउंड विस्तार हो चुका है। ये सब विकास की दिशा में मजबूत कदम हैं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
