जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह आयोजन दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया, जिसकी मेज़बानी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने विशेष डाक टिकट और ₹100 का स्मारक सिक्का जारी किया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है, जबकि दूसरी ओर सिंह के साथ भारत माता की छवि और नमन करते स्वयंसेवक दर्शाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर अंकित हुई है।

कार्यक्रम में RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, केंद्रीय मंत्री और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज महानवमी है। मैं देशवासियों को नवरात्रि की बधाई देता हूं। कल विजयादशमी का पर्व है, जो अन्याय पर न्याय और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। ऐसे पावन अवसर पर ही 100 साल पहले संघ की स्थापना हुई थी। यह कोई संयोग नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि RSS की सौ वर्षीय यात्रा पर सरकार द्वारा जारी किए गए सिक्के और डाक टिकट संघ की सेवाभावना को दर्शाते हैं। डाक टिकट में 1963 की गणतंत्र दिवस परेड का वह ऐतिहासिक पल भी चित्रित है, जब संघ के स्वयंसेवक राष्ट्रीय धुन पर कदमताल करते हुए शामिल हुए थे।