Saturday - 13 January 2024 - 2:09 PM

हिमाचल में PM मोदी ने मांगा एक और मौका, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप 

जुबिली न्यूज डेस्क 

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत भाजपा के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अभी वह सुंदर नगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जहां उन्होंने लोगों से भाजपा को एक और मौका देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो-ढाई साल में दुनिया इतनी बड़ी महामारी से हिमाचल के लोगों ने मुकाबला किया है. भाजपा की सरकार में हिमाचल ने देश में सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश, रक्षा साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने. वो सेना के लिए हर खरीद में कमीशन चाहती थी, अपने नेताओं की तिजोरी भरना चाहती थी. आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया था. तब से लेकर जबतक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक उसने रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई, हजारों करोड़ के घोटाले किए.

पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल से ज्यादा हो गए, जब कांग्रेस ने गरीबी हटाओ की बात कही थी, ये वायदा किया था कि कांग्रेस पूरे देश से गरीबी हटाएगी. चुनाव होते गए, गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस सरकार बनाती गई, लेकिन देश से गरीबी नहीं हटी. झूठे वायदे करना, झूठी गारंटी देना, कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है. किसानों को कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका गवाह पूरा देश रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की पहचान है कि जो कहती है, वो करके दिखाती है. भाजपा जो संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि करके दिखाती है. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया. भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बन रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल का जितना नुकसान किया है और तेज गति से काम करने के लिए भाजपा को जिताना और दिल्ली की भी पूरी मदद मिलती रहे, यह पक्का करने वाला चुनाव है. कांग्रेस ने गरीबी हटाने की बात की थी.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव: मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा सीट पर 5 को वोटिंग

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं दिल्ली से आ रहा था तो आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण सिंह नेगी जी के निधन की दुखद खबर मिली. उन्होंने दो दिन पहले भी पोस्टल बैलेट के जरिए वोट दिया था. जाने से पहले भी उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया. यह बात देश के हर नागरिकों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम शरण नेगी जी को सिर झुकाकर श्रद्धांजलि देता हूं.

ये भी पढ़ें-क्या नाबालिग लड़कियां बिना मां-बाप की अनुमति के कर सकती हैं शादी? 9 नवंबर को सुनवाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com