Friday - 21 November 2025 - 8:44 PM

खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला: लखनऊ स्कूल गेम्स 2025 का आयोजन 2 से 7 दिसंबर तक

लखनऊ। बच्चों को मोबाइल  से दूर करने और दोबारा खेल के मैदानों से जोड़ने की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रगतिशील भारती फाउंडेशन ने “लखनऊ स्कूल गेम्स-2025” के आयोजन की आधिकारिक घोषणा की ।
आगामी 2 से 7 दिसम्बर 2025 तक होने वाला यह आयोजन आयोजन सिर्फ खेल टूर्नामेंट ही नहीं, बल्कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस को मजबूत करने की दिशा में शुरू किया गया एक बड़ा अभियान भी है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष व गेम्स संयोजक अनुज कुमार तिवारी ने कहा कि स्क्रीन आज बच्चों के विकास की यात्रा में एक मौन प्रतिस्पर्धी बन चुकी है।
एक मजबूत मन के लिए सिर्फ स्क्रीन नहीं, बल्कि एक सक्रिय खेल मैदान आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धाओं की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी जबकि समापन 7 दिसंबर को होगा। इस दौरान फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बाक्सिंग, वॉलीबाल, साफ्ट टेनिस, योग, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स एव खो-खो की स्पर्धाएं होंगी।
उन्होंने कहा कि लखनऊ  ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में होने वाले इन गेम्स  के तहत 2 दिसंबर को चौक स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। फुटबॉल के मैच 2 से 6 दिसंबर तक होंगे। इसके साथ ही कबड्डी, बैडमिंटन व बास्केटबॉल के मुकाबलों का भी समापन भी 6 दिसंबर को होगा।
वहीं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  2 दिसंबर को बॉक्सिंग के खिलाड़ियों का वजन किया जाएगा जबकि 3 दिसंबर से स्पर्धाएं शुरू होंगी। वहीं वॉलीबाल की प्रतियोगिता का आगाज़ भी 3 दिसंबर को होगा।
साफ्ट टेनिस की स्पर्धाएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 3 दिसंबर से होगी। इसके साथ 4 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में योग की स्पर्धाएं शुरू होंगी। वहीं 5 दिसंबर को भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में टेबल टेनिस, एथलेटिक्स एव खो-खो की स्पर्धाओं का आयोजन होगा।
वहीं 6 दिसंबर को फुटबॉल, कबड्डी, योग, बैडमिंटन जबकि 7 दिसंबर को एथलेटिक्स वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व खो-खो के मुकाबलों का समापन होगा। वहीं 7 दिसंबर को भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में समापन सहित समस्त आयोजन होंगे।
इसके साथ ही अंतिम दिन कई खास गतिविधियां भी होंगी। इसमें माता-पिता और बच्चों की संयुक्त भागीदारी बढ़ाने के लिए फैमिली गेम्स एवं कॉम्बो गेम्स, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए हेल्थ एवं वेलनेस सत्र और गेम्स को हर वर्ष आयोजित करने की साझा प्रतिबद्धता जताने के लिए स्कूल प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन होगा।
इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनीत बिसारिया, यूपी साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव प्रशांत शर्मा, लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल, योग गुरू डा.मालविका बाजपेयी, आयोजन सचिव चंद्रपाल यादव, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com