Thursday - 29 January 2026 - 10:00 AM

कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा पर विमान क्रैश, 15 की मौत

  • कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा पर विमान हादसा
  • टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा से सटे नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रांत में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। Satena एयरलाइन का एक व्यावसायिक विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब विमान कुकूटा से ओकाना के लिए रवाना हुआ था।

सरकारी और एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान Beechcraft 1900D था। इसमें 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। मृतकों में कोलंबिया के एक मौजूदा सांसद भी शामिल हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई।

Satena एयरलाइन का विमान क्रैश
Source : Twitter

एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अचानक टूटा संपर्क

यह विमान सतेना फ्लाइट 8895 के नाम से संचालित हो रहा था। उड़ान के कुछ ही समय बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। काफी देर तक कोई सूचना न मिलने पर प्रशासन ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया। बाद में पहाड़ी इलाके में विमान का मलबा मिला, जहां सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के मारे जाने की पुष्टि हुई।

राजनीतिक हस्तियों की भी मौत

इस हादसे में कोलंबिया की चैंबर ऑफ डेप्युटीज के सदस्य डियोजेनेस क्विंटेरो और चुनावी उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो की भी जान चली गई। दोनों अपने-अपने राजनीतिक दलों की टीम के साथ यात्रा कर रहे थे। घटना के बाद स्थानीय नेताओं ने गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

दुर्गम इलाका बना चुनौती

दुर्घटनास्थल वेनेजुएला सीमा के पास एक दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जहां घना जंगल और बदलता मौसम राहत कार्य में बाधा बना। अधिकारियों ने बताया कि इसी वजह से मलबे तक पहुंचने में समय लगा। फिलहाल हादसे के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच एजेंसियां पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com