जुबिली न्यूज डेस्क
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब और तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीते दिन पवन सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई, लेकिन अब ज्योति सिंह ने इस दावे को झूठा बताया और पवन सिंह को मीडिया के सामने आमने-सामने बैठकर सच बताने की चुनौती दे दी।
ज्योति सिंह का जवाब: “अब बात चारदीवारी में नहीं रही”
पवन सिंह के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ज्योति ने कमेंट किया और फिर उसी कमेंट को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा —“आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह जनता को भी जानने का अधिकार है। कल हम दोनों मीडिया के सामने बैठकर सच बताएंगे। आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है।”
उन्होंने आगे लिखा,“यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल नहीं करते। आपने कहा कि हम डेढ़ घंटे बैठे थे, तो उस वक्त की सीसीटीवी फुटेज आपके फ्लैट में मौजूद है। अगर आप सच हैं, तो जनता के सामने आकर बात कीजिए।”
पवन सिंह बोले — “जनता मेरे लिए भगवान है”
विवाद बढ़ने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं और किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते। अपने बयान में पवन सिंह ने लिखा —“कल सुबह ज्योति जी मेरे सोसाइटी में आईं तो मैंने ससम्मान उन्हें घर बुलाया। करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई। उन्होंने केवल एक बात कही — किसी भी तरह से मुझे चुनाव लड़वाइए। जो मेरे बस की बात नहीं थी।”
पवन ने यह भी कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस बुलवाई थी, जबकि पुलिस पहले से सुरक्षा कारणों से मौजूद थी ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
विवाद की जड़: राजनीति से जुड़ा झगड़ा?
सूत्रों के मुताबिक, विवाद की असली वजह राजनीति में एंट्री और चुनाव लड़ने की इच्छा को लेकर है। पवन सिंह और ज्योति के रिश्तों में पिछले कई महीनों से खटास बनी हुई है। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है और अब यह सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गया है।
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, आज शाम तेजस्वी के घर पर बड़ी बैठक
ज्योति बोलीं — “सच जनता के सामने आएगा”
ज्योति ने कहा कि वह अपनी बात साबित कर सकती हैं और अब समय आ गया है कि जनता खुद तय करे कि सच कौन बोल रहा है। उन्होंने कहा —“हमारी देवतुल्य जनता के सामने सच्चाई रखनी जरूरी है, ताकि कोई भ्रम न रहे।”