Saturday - 31 January 2026 - 11:15 AM

पटना NEET छात्रा मौत मामला CBI के हवाले, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) करेगी।

इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दी है। इससे पहले इस केस की जांच बिहार पुलिस की एसआईटी कर रही थी।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की है, ताकि घटना की जांच पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से हो सके।

यह मामला उस वक्त और गंभीर हो गया था, जब एफएसएल जांच में मृतका के इनरवियर पर पुरुष स्पर्म के अवशेष मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने डीएनए जांच और मिलान के लिए कई लोगों के सैंपल भी लिए थे। जांच के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबरें भी सामने आई थीं।

शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने डीजीपी से उनके आवास पर मुलाकात की थी और बाद में मीडिया के सामने कई अहम बातें रखी थीं। अब CBI जांच के फैसले के बाद यह मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है और राजनीति भी तेज हो गई है।

राजद ने सरकार पर साधा निशाना

इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारे तो देती है, लेकिन नीट छात्रा मामले की जांच जिस तरह से चल रही थी, उससे साफ लगता है कि सरकार न बेटी को बचाना चाहती है और न ही उसे पढ़ने देना।

पटना में नीट छात्रा की मौत के बाद पेरेंट्स के बीच गहरी चिंता है। अभिभावकों का सवाल है कि जब बेटियां पढ़ने के लिए बाहर जाती हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा, और अगर कोई अनहोनी होती है तो क्या सरकार निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिला पाएगी।

सरकार की कार्यप्रणाली और पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर विपक्ष का आरोप है कि इस पूरे मामले में शासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। परिजनों का कहना है कि सरकार के बड़े-बड़े नारों के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और दिख रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी को बचाने की कोशिश हो रही है।

बीजेपी का पलटवार

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि बेटियों के न्याय से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नीट छात्रा हत्या मामले में CBI जांच की सिफारिश कर यह साबित कर दिया गया है कि सुशासन सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि सरकार का संकल्प है।

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चाहे आरोपी कितना भी रसूखदार क्यों न हो, सरकार उसे कानून के दायरे में लाकर कठघरे में खड़ा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा, और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com