जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना. पटना के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार STF को बड़ी सफलता मिली है। STF ने पश्चिम बंगाल से इस मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश कर पटना लाया जाएगा।
चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी की लगातार मांग की जा रही थी। पुलिस और STF की टीमें लगातार सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी इनपुट की मदद से आरोपियों का पता लगा रही थीं।
ये भी पढ़ें : सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा राजधानी छोड़ भागे, तुर्की ने दी थी चेतावनी
ये भी पढ़ें : “उमा भारती का छलका दर्द, क्यों कहा राजनीति की कीमत परिवार ने चुकाई
क्या था पूरा मामला?
चंदन मिश्रा पटना का कुख्यात गैंगस्टर था, जिसकी बीते गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को पटना के पारस हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच बिहार STF और पटना पुलिस मिलकर कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड में शामिल इन पांचों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से दबोचा गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने वहीं उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : ट्रंप का दावा: भारत-पाकिस्तान जंग में 4-5 लड़ाकू विमान गिरे
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया
इस पूरी कार्रवाई में बिहार STF और पटना पुलिस की भूमिका अहम रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की तलाश में टीम को अहम तकनीकी इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर पश्चिम बंगाल में छापेमारी की गई।
वहीं पर अभी पूछताछ चल रही है, और जल्द ही कोर्ट की अनुमति के बाद सभी को पटना लाया जाएगा। हालांकि, पटना पुलिस की ओर से अब तक इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गिरफ्तारी के बाद अब सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद पटना लाने की तैयारी है। इस कार्रवाई के बाद अब जांच की दिशा और तेज होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि इन आरोपियों से पूछताछ में हत्या की साजिश, उसके पीछे के कारण और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े इस बड़े अपडेट ने पटना के आपराधिक जगत में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है।