जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन पहले ही दिन हंगामे और तीखे राजनीतिक बयानबाज़ी ने माहौल गर्म कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सत्र शुरू होने से पहले दिए गए बयान—“संसद में ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए”—ने विपक्ष को खूब चुभा। विपक्ष ने इसे तुरंत मुद्दा बनाकर जमकर हंगामा किया।
पहले दिन चार बड़े मुद्दे चर्चा में रहे
-
पीएम मोदी की नसीहत पर विपक्ष का विरोध,
-
राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े का विवाद,
-
संसद के अंदर “काटने वाले” बयान पर बहस,
-
तंबाकू और पान मसाला पर महंगा होने वाला टैक्स।
पीएम मोदी ने कहा-“ड्रामा छोड़िए, नीति और डिलीवरी पर ध्यान दीजिए”
सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात की। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष को तीन महत्वपूर्ण संदेश दिए:
-
संसद में ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए।
-
विपक्ष का फोकस नीति और मुद्दों पर हो, न कि केवल नारों पर।
-
विपक्ष को मजबूत मुद्दे उठाने चाहिए जो जनहित से जुड़े हों।
मोदी ने विपक्ष को “बोनस टिप्स” देने की भी बात कही, जो विपक्ष को नागवार लगी और तुरंत उसके प्रति विरोध दिखा।
SIR मामले पर विपक्ष का भारी हंगामा
सत्र के पहले ही दिन SIR और BLO की मौत के मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। विपक्ष का आरोप है कि SIR के बहाने सरकार वोटों में गड़बड़ी कर रही है।
राज्यसभा में खरगे बनाम रिजिजू-जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर टकराव
राज्यसभा की कार्यवाही नए सभापति की मौजूदगी में शुरू हुई। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व सभापति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि सदन को उन्हें औपचारिक विदाई देने का मौका नहीं मिला।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तुरंत पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस खुद धनखड़ का अपमान भूल गई है, और अब “ज्ञान” दे रही है।
रेणुका चौधरी अपनी कार में डॉग लेकर पहुंचीं, नया विवाद खड़ा
संसद के बाहर एक और अनोखी घटना चर्चा में रही। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी कार में एक छोटे डॉग को लेकर संसद पहुंचीं। उन्होंने पत्रकारों से कहा—
“ये गूंगा जानवर है, किसी को नहीं काटता… काटने वाले तो संसद के अंदर बैठे हैं।”
बीजेपी ने इसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में नियमों का उल्लंघन बताया और कार्रवाई की मांग की।
पान मसाला-तंबाकू अब होंगे महंगे: सरकार लाई नया सेस विधेयक
हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दो अहम बिल पेश किए। इनके तहत उन उत्पादों पर नया ‘स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस’ लगेगा, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माने जाते हैं।
-
तंबाकू और संबंधित उत्पादों पर:
40% GST + उत्पाद शुल्क -
पान मसाला पर:
40% GST + नया सुरक्षा सेस
इसका सीधा असर आम उपभोक्ता पर पड़ेगा, यानी तंबाकू और पान मसाला का सेवन अब और महंगा हो जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
