जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और विनोद तावड़े भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम उनके प्रस्तावक बने।

पंकज चौधरी ने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। महाराजगंज जिले सहित कई क्षेत्रों से उनके समर्थक और कार्यकर्ता लखनऊ एयरपोर्ट और पार्टी कार्यालय पर पहले से मौजूद थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पंकज चौधरी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
महाराजगंज से सातवीं बार सांसद
पंकज चौधरी महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं और सात बार संसद सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में वह मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पार्टी में उनकी अध्यक्ष बनने की संभावना से यूपी बीजेपी को रणनीतिक मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनकी औपचारिक घोषणा 14 दिसंबर को लखनऊ में की जा सकती है।
ये भी पढ़ें-फिलीपींस: मनीला के स्लम में आग का तांडव, 500 परिवार बेघर, बचाव जारी
राष्ट्रीय परिषद के लिए भी नामांकन
साथ ही, शनिवार को 80 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नामांकन भी हुए। इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दारा सिंह चौहान, साध्वी निरंजन ज्योति और अजय मिश्रा टेनी ने नामांकन दाखिल किया। ये सदस्य आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में वोटिंग करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
