जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को अरब सागर में मछली का शिकार करने गए भारतीय मछुआरे पर बेमतलब गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी थी. भारत से सोमवार को पाकिस्तान हाई कमीशन के राजनयिक को तलब कर भारतीय नागरिक की हत्या के लिए अपना विरोध दर्ज कराया.

भारत सरकार ने पाकिस्तानी एजेंसी की इस कार्रवाई के लिए कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान के राजनयिक को सोमवार विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था. भारत की तरफ से पाकिस्तान को स्पष्ट सन्देश दिया गया है कि भारतीय नागरिक की अकारण हत्या की गई है. पाकिस्तान को अपनी एजेंसियों को अकारण गोलीबारी से बचने का निर्देश देने को कहा गया है.
इस मामले में गुजरात पुलिस ने पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेंसी के 10 कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मुकदमे में लिखा है कि मछली पकड़ने वाली नौका पर पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने अकारण गोली चलाई है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें : भारतीय सीमा पर चीन की फिर बढ़ी चहलकदमी, भारत सतर्क
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट का अहसास कराएगा यह रेलवे स्टेशन
यह भी पढ़ें : इस मुफ्ती ने निकाहनामे में किया यह बदलाव तो सभी ने कहा कि अच्छा है
यह भी पढ़ें : गोरखपुर के डॉक्टर से माँगी गई दो करोड़ की रंगदारी
यह भी पढ़ें : अपर महाधिवक्ता की नियुक्ति के साथ ही पंजाब में खुला विवाद का नया पिटारा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
