जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना एक बार फिर भारत विरोधी एजेंडे को हवा देने की कोशिश कर रही है। कराची में पाकिस्तानी नौसेना अकादमी की पासिंग आउट परेड में पहुंचे पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं को “वैध संघर्ष” बताया। साथ ही उन्होंने भारत को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी कि अगर भारत हमला करेगा, तो पाकिस्तान भी जवाब देगा।
मुनीर का भड़काऊ बयान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल मुनीर ने कहा:“भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह कश्मीरियों का वैध संघर्ष है। पाकिस्तान हमेशा कश्मीर की मदद करता रहेगा।”
यही नहीं, उन्होंने आगे कहा:“अगर भारत भविष्य में हमला करेगा, तो पाकिस्तान भी जवाब देगा। ऐसा हम दो बार करके दिखा चुके हैं – पहले 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक को विफल किया और अब ऑपरेशन सिंदूर को।”
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई सैन्य ठिकाने भी तबाह किए गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने हमले के बाद भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई कर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
भारत-पाक तनाव और नौसेना की तैयारी
हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में सीजफायर पर सहमति बन गई। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत की नौसेना भी पूरी तरह से तैयार थी और पाकिस्तान के कई टारगेट सेट कर लिए गए थे, लेकिन सैन्य कार्रवाई के लिए आदेश नहीं दिया गया।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह बयान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की छवि और अलगाव को और गहरा कर सकता है। आतंकवाद को “वैध संघर्ष” बताकर मुनीर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान की फौज कश्मीर में आतंक को संरक्षण देती है।
ये भी पढ़ें-नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा
भारत पहले ही कई बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने सबूतों के साथ यह बात रख चुका है कि पाकिस्तान की धरती से आतंकी गतिविधियां संचालित होती हैं। अब सेना प्रमुख के इस बयान से यह बात और पुख्ता होती दिख रही है।
इस वक्त भारत को अपनी आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है, क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से आने वाला कोई भी बयान या हरकत किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है।