जुबिल न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार-बुधवार की रात को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई के बाद भारत में जश्न का माहौल है, लेकिन पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी भारत के इस जवाब पर बौखलाए नजर आ रहे हैं। हानिया आमिर और माहिरा खान ने सोशल मीडिया के जरिए भारत पर जमकर हमला बोला है।
हानिया आमिर ने भारत पर साधा निशाना
पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारत की कार्रवाई पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “मैंने किसी भी पाकिस्तानी को पहलगाम पर हुए हमले का जश्न मनाते हुए नहीं देखा, लेकिन भारतीय सोशल मीडिया पर निर्दोष लोगों की मौत का जश्न मनाया जा रहा है। मेरे पास कोई बड़े शब्द नहीं हैं, सिर्फ गुस्सा, दर्द और आहत दिल है। एक बच्चा मारा गया, परिवार बर्बाद हो गए और किस लिए? यह ताकत नहीं, कायरता है। हम देख रहे हैं।”
माहिरा खान ने कहा- गंभीर रूप से कायरतापूर्ण
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नाराजगी जताई। माहिरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “गंभीर रूप से कायरतापूर्ण। अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे और सभी को सदबुद्धि दे। आमीन।”
भारत में जश्न का माहौल
भारत में इस स्ट्राइक के बाद लोग भारतीय सेना के साहस को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #जयहिंद और #IndianArmy ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं और पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें-यूपी के 17 जिलों में जानिए कब और कहां बजेगा सायरन
क्या है पूरा मामला?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद से ही देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही थी। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। भारत ने यह कार्रवाई पूरी तरह आत्मरक्षा और आतंक के खिलाफ संदेश देने के लिए की।