जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई में खेले गए वर्चुअल सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से मात देकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब 28 सितंबर को क्रिकेट फैंस को पहली बार भारत-पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल देखने को मिलेगा।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 135 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने यह स्कोर भी विशाल बना दिया।
जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही जुटा सकी। शाहीन अफरीदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि हारिस रऊफ ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पाकिस्तान की इस जीत ने टूर्नामेंट में रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया है और अब सबकी निगाहें महामुकाबले पर टिकी हैं एशिया कप का पहला भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल।
बांग्लादेश को सुपर-4 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ उसका सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया।
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिला दी।
41 साल में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर किया कमाल
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया सुपर-4 का आखिरी मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं था। इस मैच की विजेता टीम को सीधा फाइनल में भारत से भिड़ना था।
नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब 28 सितंबर को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी।
बांग्लादेश के गेंदबाज चमके, बल्लेबाज धराशायी
करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।
तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन और रिशाद हुसैन को 2-2 सफलता मिली। लेकिन बल्लेबाजी आते ही पूरी टीम ढह गई। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही शाहीन अफरीदी ने परवेज हुसैन एमन को शून्य पर चलता कर दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज लय नहीं पकड़ पाया।
तौहीद ह्रदोय 10 गेंदों पर 5 रन, सैफ हसन 15 गेंदों पर 18 रन और नुरुल हसन 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर लौटे। धीमी बल्लेबाजी ने टीम पर दबाव और बढ़ा दिया और आखिरी ओवरों में रन रेट असंभव हो गया।
पाकिस्तान की पारी में भी हिल गए थे कदम
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और महज़ 49 रन पर 5 विकेट गिर गए। हालांकि मोहम्मद हारिस (31), मोहम्मद नवाज (25), शाहीन अफरीदी (19) और फहीम अशरफ (14*) ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचाया।
गेंदबाजी बनी जीत की कुंजी
पाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ी भूमिका गेंदबाजों ने निभाई। शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट झटके। हारिस रऊफ ने भी अपनी रफ्तार से 3 विकेट चटकाए। वहीं सैम अयूब ने 2 और मोहम्मद नवाज ने 1 सफलता हासिल की। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 124 रन ही बना पाई और 11 रन से मैच गंवा बैठी।
अब क्रिकेट फैंस को उस ऐतिहासिक घड़ी का इंतज़ार है जब 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।