Thursday - 11 January 2024 - 8:43 AM

पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में बम धमाका, कम से कम 30 लोगों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान के पेशावर शहर के किस्सा ख़्वानी बाजार इलाके में आज एक शिया मस्जिद में हुए धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।

बताया जा रहा है कि इस धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई  हैं और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए लेडी रीडिंग अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर कम से कम 15 एंबुलेंस मौजूद हैं।

इमामबारगाह कूचा-ए-रसलदार में हुए धमाके को लेकर पुलिस ने अपने शुरुआती रिपोर्ट में बताया है कि इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं और बचाव टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही इलाके को खाली करा लिया गया है।

अली हैदर नामक एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि सभी लोग मस्जिद में जुमे की नमाज की तैयारी कर रहे थे तभी एक बंदूकधारी मस्जिद में दाखिल हुआ और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद उसी बंदूकधारी ने मस्जिद में धमाका कर दिया।

यह भी पढ़ें : पहली बार बिल गेट्स से अपने तलाक के कारणों पर मेलिंडा ने की बात

यह भी पढ़ें : हिंद-प्रशांत में नहीं होने देंगे यूक्रेन जैसा हाल : क्वॉड

यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने बताया कि कितनी खतरनाक हो सकती है कोरोना की चौथी लहर 

वहीं दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मस्जिद में उस वक्त काफी भीड़ थी, अचानक भीड़ में से एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। विस्फोट से पहले गोलियों की आवाज भी सुनाई गई थी।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन से भारतीयों से निकालने पर CJI ने कहा- मसला संवेदनशील, इसके जरिए लोकप्रियता…

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन के परमाणु प्लांट में आग के बाद अमेरिका ने लिया ये फैसला

वहीं अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमाके के पीछे कौन है। पुलिस की टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय खचाखच भरा रहता है।

इस बम धमाके की पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने ट्वीट करके निंदा की है।

उन्होंने ट्वीट किया, “पेशावर में आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं। घटना की रिपोर्ट ख़ैबर पख़्तूनख़्वां के मुख्य सचिव और आईजी से मांगी गई है। धमाके में मारे गए लोगों के लिए दुखी हूं। मैं शहीदों के परिवारों को प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com