जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप क्रिकेट का आगाज पांच अक्टूबर से होने वाला है। भारत में हो रहे विश्व कप के लिए दुनिया की हर टीम ने कमर कस ली है। भारत का दावा मजबूत लग रहा है क्योंकि हाल में उसने ऑस्ट्रेलिया और एशिया कप में फतह हासिल की है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल पाकिस्तान टीम को भारत आने की मंजूरी मिल गई है और आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी स्क्वॉड को वीज़ा दे दिया है।

इससे पहले देरी से वीजा मिलने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी व्यक्त की थी लेकिन अब वीजा मिलने की पुष्टि हो गई है।पाकिस्तान को 29 सितंबर को अपना पहला वार्म अप मैच खेलना है, उससे पहले 27 सितंबर को टीम को हैदराबाद पहुंचना है।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का शेड्यूल
29 सितंबर बनाम न्यूजीलैंड (वार्म अप मैच)
3 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया (वार्म अप मैच)
6 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड्स
10 अक्टूबर बनाम श्रीलंका
14 अक्टूबर बनाम भारत
20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया
23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान
27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका
31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम:
बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर
ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
