पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अर्जुन यादव (6 विकेट) की गेंदबाजी से यूनिटी इलेवन ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में मंगलवार को हुए मैच में सौरभ शर्मा अकादमी को 93 रन से हराया.
गुरू गोविन्द सिंह स्टेडियम पर यूनिटी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाये।
मोहम्मद अहमद ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली. आशुतोष चौधरी ने 28, दीपक तिवारी ने नाबाद 22 व बादल शाही ने 15 रन का योगदान दिया।
सौरभ शर्मा अकादमी से गौरव तिवारी, वैभव पाण्डेय व अभिनव ने क्रमश: दो-दो विकेट हासिल किये, प्रज्ञान पाल व सुमित व कपिल गुप्ता ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में सौरभ शर्मा अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 23 ओवर में 68 रन ही बना सकी. टीम से सुमित कुमार (18) व कपिल गुप्ता (13) ही टिक कर खेल सके और दहाई के आंकड़े में रन बना सके.
यूनिटी इलेवन से अर्जुन यादव ने पांच ओवर में दो मेडन के साथ 12 देकर छह विकेट चटकाये. आशुतोष चौधरी को दो विकेट मिले.

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
