Wednesday - 7 May 2025 - 12:00 PM

“ऑपरेशन सिंदूर” यूपी से राजस्थान तक हाई अलर्ट, स्कूल बंद-फ्लाइट्स रद्द..

जुबिली न्यूज डेस्क 

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा था। हर तरफ लोग सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आखिरकार 15 दिन बाद मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक कर दी। इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर UP में हाई अलर्ट जारी

एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। यूपी पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सभी फील्ड यूनिट्स को सेना के साथ समन्वय करने और अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस पूरी तरह सतर्क है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर के हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं।

राजस्थान में एहतियात के कदम

जयपुर में 4 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। बीकानेर के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय से बाहर न जाने का आदेश दिया गया है। रात करीब 2 बजे जैसलमेर और बाड़मेर में लोगों ने लड़ाकू विमानों की आवाजें साफ सुनीं, जिससे माहौल और ज्यादा गंभीर हो गया।

ऑपरेशन सिंदूर पर CM भजनलाल शर्मा की प्रतिक्रिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सेना के इस साहसिक ऑपरेशन की सराहना करते हुए लिखा:“शौर्यं तेज: संयमश्च, यत्र भारतसैनिका: विजयं तेषु नित्यं स्यात, जयतु भारतमाता।”

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में विक्रम मिस्री और कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या कहा

आतंकी ठिकानों पर कहर

भारतीय सेना ने PoK में मुजफ्फराबाद, बाघ, गुलपुर, कोटली और भीमबेर के अलावा पाकिस्तान के सियालकोट, मुरीदके, चक अमरू और बहावलपुर में मिसाइल हमले किए। इन हमलों में कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 5 बजे तक करीब 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com