जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। अगर आप भी एलईडी टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए। एक अप्रैल से टीवी की कीमतों में बड़ा इजाफा होने की संभावना है। इसका कारण टीवी मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल पैनल में अचानक हुई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है।
पिछले एक महीने में ओपन-सेल पैनल 35 फीसदी तक महंगे हो चुके हैं। इसकी भरपाई करने के लिए टीवी के दाम भी 5 से 7 फीसदी तक बढ़ाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े:एनडीए में एंट्री से पहले उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़े: डरा-धमकाकर किया दुष्कर्म, क्लिपिंग वायरल करने की दी धमकी

पैनासॉनिक इंडिया के अध्यक्ष व सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि पैनल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जो टीवी की कीमतों पर भी असर डालेंगे। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अप्रैल से एलईडी टीवी के दाम 5-7 फीसदी तक बढ़ सकते हैं।
हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा कि कीमतें बढ़ाने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है। ओपन सेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और जिस तरह का ट्रेंड दिख रहा है, इसमें आगे भी इजाफा होता रहेगा। अगर ऐसा होता है, तो हमें भी एलईडी टीवी के दाम फिर से बढ़ाने होंगे। एलईडी टीवी के विनिर्माण में 60 फीसदी हिस्सेदारी सिर्फ ओपन सेल की होती है।
फ्रांसीसी कंपनी थॉमसन और अमेरिकी कंपनी कोडक को ब्रांड लाइसेंस देने वाली सुपर प्लास्ट्रोनिक्स का कहना है कि पिछले 8 महीने में ओपन सेल के दाम साढ़े तीन गुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। एलजी सहित कई कंपनियां पहले ही अपने एलईडी टीवी महंगे कर चुकी हैं।
कंपनी के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा अप्रैल से प्रति इकाई 2-3 हजार रुपये कीमत बढ़ेगी। दिवा और शिंको ब्रांड से टीवी बेचने वाली कंपनी वीडियोटेक्स के समूह निदेशक अर्जुन बजाज ने कहा 32 इंच वाली टीवी के दाम अप्रैल से 5-6 हजार रुपए बढ़ जाएंगे।
ये भी पढ़े: ममता की ‘चोट’ से कैसे उबरेगी भाजपा?
ये भी पढ़े: शनि की साढ़ेसाती वालें शनि अमावस्या पर करें यह उपाय
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
