जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के मेरठ से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हस्तिनापुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह भीमकुंड गंगा घाट पर नाव डूब जाने से एक लोग की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लापता हैं। नाव पर सवार रहे नौ लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अफसरों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।

दूर्घटना में एक की मौत 4 लापता
मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर क्षेत्र में चांदपुर बिजनौर की ओर से लोग गंगा के एक किनारे से दूसरे किनारे पर नाव से जा रहे थे। अचानक गंगा की तेज धार में नाव एक पुल के पिलर से टकरा गई। पिलर से टकराने के कारण नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव में सरकारी कर्मचारी और शिक्षक समेत करीब 15 लोग सवार थे।जानकारी के अनुसार नौ लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए। दुर्घटना में प्राइमरी शिक्षक महेन्द्र पाल की मौत हो गई। चार लोग अब भी लापता हैं। पुलिस, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले दिल्ली की हवा दूषित, इस शहर का AQI सबसे कम
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
सीएम योगी ने नाव हादसे का संज्ञान लेते हुए डीएम, पुलिस के उच्चाधिकारियों, एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। मवाना एसडीएम के अनुसार सूचना मिलने पर रेस्कयू टीम को लगा दिया गया है। लापता लोगों की खोज की जा रही है। मौके पर मेरठ के डीएम और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें-छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, दीपोत्सव में होंगे शामिल
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					