जुबिली न्यूज डेस्क
गोरखपुर— पावन सावन मास की शुरुआत के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन कर विशेष पूजन-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रावण मास में शिव आराधना की परंपरा का पालन कर रहे हैं। सुबह मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे सीएम योगी ने श्रद्धा भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद हवन-पूजन संपन्न हुआ।
पूजन कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर के संत-महंत, पुजारीगण और वैदिक ब्राह्मण भी शामिल रहे। पूजन उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें सावन की शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में शहीद दिवस पर सियासी घमासान, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी आमने-सामने
गौरतलब है कि सावन मास को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और शिवालयों में जल अर्पित करते हैं। गोरखनाथ मंदिर में भी सावन के महीने में विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री योगी नियमित रूप से भाग लेते हैं।