जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों की शिकायतें सुनने के बजाय ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए वहां से निकलते नजर आ रहे हैं। घटना बुधवार की है, जब मंत्री शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे और रास्ते में सूरापुर कस्बे में उनका काफिला रुका।
व्यापारियों ने की थी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री जी का स्वागत करने के लिए सूरापुर व्यापार मंडल के पदाधिकारी पहले से तैयार थे। विजेथुआ महावीर धाम की तस्वीर भेंट करने के बाद व्यापारियों ने क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती की शिकायत करनी शुरू की। व्यापारियों का कहना था कि कस्बे में सिर्फ तीन से चार घंटे ही बिजली मिलती है, जिससे व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि सूरापुर क्षेत्र में केवल 11 बजे से 3 बजे तक बिजली आती है, बाकी समय लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है। साथ ही, फीडर को गांव के फीडर से अलग करने, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने और जर्जर तारों को बदलने जैसी मांगों को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया गया।
मंत्री ने जवाब देने से किया इनकार
हालांकि, व्यापारियों को जवाब देने के बजाय मंत्री एके शर्मा ने ‘जय श्रीराम’, ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाया और अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री को बार-बार व्यापारी अपनी समस्या बता रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और नारों के साथ वहां से चले गए।
व्यापारियों में रोष
सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय ने बताया कि उन्होंने मंत्री से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की थी। “हमने समस्याओं को शांतिपूर्वक तरीके से रखा था, लेकिन मंत्री जी ने न केवल हमें अनसुना किया, बल्कि राजनीतिक नारों से बात को टाल दिया। यह जनता का अपमान है।”
मंत्री ने कहा- “हंगामे में कुछ भी हो सकता है”
घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री एके शर्मा ने कहा, “क्या हुआ, किसने क्या कहा और किसे चोट लगी, यह बाद में पता चलेगा। हो सकता है कुछ लोग बाहर से आए हों और माहौल खराब करने की कोशिश की हो।”
उन्होंने प्रशासन को भी घेरा और कहा कि “जब कार्यकर्ताओं पर हमला हो सकता है, तो कल को मुझ पर भी हो सकता है। प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें-बिहार: भोजपुर में कांग्रेस की बैठक में दो गुटों के बीच मारपीट, कई घायल
विपक्ष हमलावर
घटना के वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने इसे “जनता का अपमान” बताते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।