Saturday - 2 August 2025 - 8:03 PM

राहुल गांधी के ट्रंप वाले बयान पर शशि थरूर बोले-मैं टिप्पणी नहीं करूंगा

  • शशि थरूर बोले- राहुल के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन अमेरिका से रिश्ते बेहद अहम

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘डेड इकॉनमी’ टिप्पणी पर राहुल गांधी की सहमति पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, “उन्होंने जो कहा, उसके अपने कारण होंगे।” थरूर ने कहा कि अमेरिका से भारत के रणनीतिक और आर्थिक संबंध बेहद अहम हैं और करीब 90 अरब डॉलर का निर्यात अमेरिका को होता है।

थरूर ने कहा कि भारत को अन्य देशों से भी निर्यात के विकल्प तलाशने चाहिए ताकि किसी एक देश पर निर्भरता न हो।

उपराष्ट्रपति पर बोले थरूर-सत्ता पक्ष तय करेगा नाम

अगले उपराष्ट्रपति को लेकर थरूर ने कहा कि “मतदाता मंडल की संरचना पहले से तय है, ऐसे में वही चुना जाएगा जिसे सत्ता पक्ष नामित करेगा। उम्मीद है इस बार विपक्ष से परामर्श होगा।”

मानहानि केस पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया

मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर थरूर ने कहा कि “देश की सबसे बड़ी समस्या यह है कि कई बार तुच्छ मुकदमों को भी वर्षों चलने दिया जाता है, जिससे प्रक्रिया ही सज़ा बन जाती है। कोर्ट को सार्थक मामलों में समय देना चाहिए, न कि राजनीतिक बदले की भावना से दायर याचिकाओं पर।”

“मैंने किसी को निशाना नहीं बनाया”

थरूर ने कहा कि उन्होंने एक लेख में 2011 में छपे कथन को उद्धृत किया था, जिसके आधार पर छह साल बाद केस कर दिया गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की सलाह को उचित बताया कि इस मामले को खत्म किया जाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com