जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. सन्नी देओल की फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट दिया था. साथ ही फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म को लेकर देश में कई जगह बवाल की भी खबरें सामने आईं थीं. इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं अमीषा पटेल की भी किस्मत चमक गई थी. अमीषा की शुरुआत एक सुपरहिट फिल्म से हुई थी.

इसके बाद अमीषा के करियर ने सीधी छलांग लगाई थी. अब 22 सालों बाद इस सुपरहिट फिल्म का दूसरा फेज रिलीज होने वाला है. सन्नी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 आने वाले 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले काफी चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गदर फिल्म बनने से पहले इसमें काम करने से कई बड़ी हीरोइन्स ने मना कर दिया था. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए अमीषा पटेल डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली पसंद नहीं थीं.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान से घबराया चीन, पाकिस्तानियों को वीजा देना किया बंद, जानें क्यों…
फिल्म की कास्टिंग के लिए अनिल शर्मा ने सबसे पहले काजोल को अप्रोच किया था. लेकिन काजोल ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. इतना ही नहीं कई हीरोइन्स ने भी इस फिल्म में काम करने से परहेज कर लिया. काजोल के अलावा ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. किसी ने सन्नी के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो किसी को फिल्म की कहानी पर कम भरोसा हुआ. इन किस्सों का डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद खुलासा किया है.
ऐश्वर्या राय ने भी गदर को किया था मना
बता दें कि इस फिल्म का ऑफर पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के पास भी भेजा गया था. 2000 में अपने करियर के शुरुआती वक्त में ऐश्वर्या राय ने भी इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि सन्नी देओल की फिल्म एक्शन से लवरेज हुआ करती थीं. वहीं ऐश्वर्या उन दिनों अपने करियर में रोल्स की वेरायटी पर ध्यान दे रही थीं. इसी के चलते उन्होंने फिल्म को इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर :सपा नेता अब्दुला आजम की दूसरी बार गई विधायिकी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
