- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा रिटायरमेंट की उम्र को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बिना किसी का नाम लिए कहा “न रिटायर होऊंगा, न होने दूँगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए… ये दोहरापन ठीक नहीं। अपनी बात से पलटने वालों पर न पराया भरोसा करता है, न अपना। और जो विश्वास खो देता है, वो राज भी खो देता है।”
भागवत का बयान
दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को ‘100 वर्ष की संघ यात्रा: नए क्षितिज’ कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति के मुद्दे पर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी थी। भागवत ने कहा कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि 75 साल की उम्र में किसी को रिटायर होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पहले की टिप्पणियों को गलत संदर्भ में पेश किया गया।
भागवत ने कहा “मैंने यह बात पूर्व आरएसएस नेता मोरोपंत पिंगले के विचारों के संदर्भ में कही थी। न तो मैंने कहा कि मैं 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाऊंगा और न ही यह कि किसी और को उस उम्र के बाद राजनीति से संन्यास लेना चाहिए। अगर संघ चाहे तो हम किसी भी उम्र में काम करने के लिए तैयार हैं। 80 साल की उम्र में भी संघ कहेगा कि आओ शाखा चलाओ, तो करना ही होगा।”
भागवत का यह बयान उस समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 75 वर्ष के होने वाले हैं। बीते दिनों भागवत की पिछली टिप्पणियों को पीएम मोदी की उम्र के संदर्भ में जोड़कर देखा गया था। इस पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई थी कि क्या संघ अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन का संकेत दे रहा है।
अखिलेश यादव ने इसी बहस को आधार बनाते हुए भागवत पर तंज कसा और कहा कि जो अपनी ही बातों से पलटते हैं, वे जनता का भरोसा खो देते हैं।