जुबिली न्यूज जेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा से एक और वीडियो वायरल हो रहा है। गांधी से मिलने आई एक बुजुर्ग महिला ने उन पर जमकर प्यार लुटाया, राहुल को गले लगाया, प्यारी सी पप्पी भी दी। ये वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है। राहुल गांधी की भी बड़े बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी वाली फोटो वायरल है।
https://twitter.com/INCIndia/status/1582956022112526338
कांग्रेस ने इसी यात्रा के दौरान का एक वीडियो ट्वीटर पर अपलोड किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी भीड़ में एक बुजुर्ग महिला से बात कर रहे हैं. महिला को कांग्रेस नेता को आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है. वह बात करते हुए लगातार राहुल गांधी के कंधे को थपथपा रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-प्रकाश की चकाचौंध में खो गई है ठाकुर जी की श्यामलता…
अंत में राहुल गांधी उस महिला को गले लगाते हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में आगे बढ़ जाते हैं. कांग्रेस ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- ‘ममता की छांव’. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी. हाल ही में 1,000 किलोमीटर यात्रा के पूरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-पटाखा बैन को लेकर SC पहुंचे मनोज तिवारी, कोर्ट ने कहा- लोगों को सांस लेने दीजिए