जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।

मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा video लेकर आये जो दिल्ली में पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकत का video है।सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पर गौर करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक लडक़ा दो लड़कियों को किस करते नजर आ रहा है। गौर करने की बात ये है कि स्कूली बच्चे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लडक़े और लडक़ी दोनों स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए और इस तरह की गंदी हरकत कर रहे हैं। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। अब सवाल है ये वीडियो कहा है तो इसके बारे में बताया जा रहा है कि मामला पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बाहर मेट्रो ब्रिज के नीचे सामने आया है। वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में एक लड़का दो लड़कियों को किस करता नजर आया।
तीनों बच्चे ब्रिज के नीचे खड़े हैं और ऐसी हरकत कर रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Raka440 नाम के यूजर ने शेयर किया है। इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और लोग इसपर अपनी जमकर भड़ास निकल रहे है। आप भी देखें ये वायरल वीडियो…
https://twitter.com/Raka440/status/1726502599531299106?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726502599531299106%7Ctwgr%5E546430e06a2d05a5a7dcc47e163fd9c8136ac1c5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fdelhi-boy-kissing-two-girls-in-school-uniform-under-bridge-obscene-acts-video-viral-2547786FacebookTwitter
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
