स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हैमिलटन में खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा।

अगर भारत तीसरा मुकाबला भी जीत जाता है तो भारत न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 शृंखला जीतेगी। भारतीय टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। उसने पहला दो मुकाबले बड़ी आसानी से जीत लिया था। ऐसे में तीसरे मुकाबले में भी उसका पलड़ा भारी लग रहा है।

भारतीय बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा अभी तक रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया है।
हालांकि तीसरे मुकाबले में एक बदलाव होने की बात कही जा रही है। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल अभी तक दोनों मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं।
भारत
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड
मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रोस टेलर, टिम सीफर्ट, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हामिश बेनेट।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
