जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 10 वर्षीय बालक का शव एक झोपड़ी के बाहर फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बालक की हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाया है। शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के गांव मुंडिया छावन निवासी राजेश कुमार का दस बर्षीय बेटा अमरजीत बंडा के गुरुतेगबहादुर एजुकेशन एकेडमी में नर्सरी का छात्र था।

अमरजीत बुधवार की रात गांव में ही जागरण देखने गया था। देर रात तक अमरजीत के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने अमरजीत का शव गांव के पास मगरे लाल की खाली पड़ी झोपड़ी के बाहर फंदे से लटका देखा।
मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले में परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार करते हुए किशोर की हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव के अनुसार बालक का शव संदिग्ध परिस्थियों में फंदे से लटका मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
