
जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुब्बैया शनमुगम के ऊपर कार्यवाही व इस्तीफे की मांग की है।
ज्ञात हो कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुब्बैया शनमुगम पर उनके ही सोसायटी की एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था व पुलिस को शिकायत दर्ज करायी थी कि शनमुगम उसके घर के सामने जबरन कूड़ा व उपयोग किया मास्क फेंकते हैं ऐसा महिला द्वारा उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज में भी दिखा।व उस महिला की कार पार्किंग पर भी कब्जेदारी का आरोप था।
कांग्रेस नेता अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि चारों तरफ महिलायें बेटियां सुरक्षित नहीं हैं भाजपा नेताओं के द्वारा ही यदि ऐसा कृत्य किया गया व सरंक्षण दिया गया तो सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा महज ढोंग है व मांग करता हूं तत्काल पद से हटाया जाय व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें : मायावती ने क्यों कहा- कांग्रेस ने बार-बार धोखा ही दिया
यह भी पढ़ें : बकरीद पर BJP विधायक का विवादित बयान, कहा, ‘कुर्बानी देनी है, तो अपने बच्चों की दें’
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					