Friday - 12 January 2024 - 11:16 AM

अब कांग्रेस के इस दिग्गज नेता तक पहुंची नेशनल हेराल्ड केस की जांच की आंच

जुबिली न्यूज डेस्क

नेशनल हेराल्ड केस की जांच की आंच अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े तक पहुंच गई है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने खडग़े से पूछताछ की है।

ईडी ने खडग़े को समन जारी कर आज इस मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

नेशनल हेराल्ड केस की जांच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर शुरू की गई थी। उन्होंने 2012 में कोर्ट में अर्जी दायर कर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था।

स्वामी का दावा था कि यंग इंडिया लिमिटेड ने गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है।

दरअसल एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी ही नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करती रही है। इस कंपनी की स्थापना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1937 में की थी।

नेहरू ने अपने साथ 5,000 अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी इसमें शामिल किया था। यह अखबार कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र रहा है।

साल 2008 में 90 करोड़ रुपये के कर्ज के चलते इस अखबार को बंद करना पड़ा था।

भाजपा नेता स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा पर आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें : इमरान के समर्थन में देर रात सड़कों पर उतरे पीटीआई के कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें : रामनवमी के मौके पर गुजरात में दो जिलों में हिंसा, कई घायल

यह भी पढ़ें : रामनवमी, मांसाहार, एफआईआर और जेएनयू , जानिए मामला

स्वामी का आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए गलत तरीके से इसका अधिग्रहण किया गया है और कांग्रेस नेताओं ने दो हजार करोड़ रुपये तक की संपत्ति हथिया ली।

इस मामले की जांच 2014 में ईडी की ओर से शुरू की गई थी। कांग्रेस इस मामले को लेकर कहती रही है कि यंग इंडिया लिमिटेड का मकसद प्रॉफिट कमाना नहीं है बल्कि इसका गठन चैरिटी के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें : रामनवमी के मौके पर चार राज्यों में हिंसा, एमपी में कई जगह कर्फ्यू

यह भी पढ़ें : डॉ. खुर्शीद की यह सलाह आपकी दुनिया को ज्यादा समय तक रंगीन बनाये रखेगी

यह भी पढ़ें :  इस सूबे के नमाजियों को नहीं चाहिए बीजेपी से मिली ठंडी हवा भी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com